October 15, 2025

मकर संक्रांति के मौके पर कांग्रेस के प्रदेश सचिव टीटू त्यागी ने बाँटी खिचड़ी।

देहरादून

मकर संक्रांति के अवसर पर डालनवाला जनकल्याण समिति के अध्यक्ष टीटू त्यागी ने सेकड़ो लोगो को खिचड़ी का प्रसाद बाटते हुए कहा कि मकर संक्रांति का हिंदू धर्म में बड़ा महत्व माना जाता है. आज मकर संक्रांति मनाई जा रही है। मकर संक्रांति के दिन सूर्य देव अपने पुत्र शनि के घर जाते हैं. शनि मकर व कुंभ राशि के स्वामी हैं. इसलिए आज के दिन पिता-पुत्र का मिलन होता है। टीटू त्यागी नेबताया की उनके द्वारा हर वर्ष यहां खिचड़ी का प्रसाद बांटा जाता है।

इस अवसर पर मूर्ति देवी,आनंद त्यागी टीटू त्यागी,पूरन सिंह लिंगवाल,राहुल जेवियर,राजीव,गीता रानी,मीर हसन आदि मौजूद थे।