September 13, 2025

गणेश जोशी को चौथी बार मसूरी विधानसभा से ऐतिहासिक जीत की खुशी में ओएनजीसी संविदा कर्मचारियों ने दी बधाई।

देहरादून

ओएनजीसी संविदा कर्मचारी संघ यूनियन के सरक्षक उत्तराखण्ड सरकार में मंत्री गणेश जोशी को चौथी बार मसूरी विधानसभा से ऐतिहासिक जीत की खुशी में झूमते ओएनजीसी संविदा कर्मचारीओ एनजीसी बी.एम.एस (BMS) अध्यक्ष संदीप कुमार द्वारा आज ओएनजीसी IPE चौक पर सभी कर्मचारी एकत्रित होकर यूनियन के सरक्षक गणेश जोशी की ऐतिहासिक जीत पर मिठाई बाटी गयी सभी कर्मचारियों में उत्साह नज़र आया अध्यक्ष ने सभी कर्मचारियों को विश्वास दिया की कर्मचारियों सें जुडी हर समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान किया है करा जायेगा ।