October 14, 2025

डीएवी पीजी कॉलेज में स्नातक प्रथम वर्ष के लिए ऑनलाइन पंजीकरण रविवार तक

देहरादून: देहरादून स्थित डीएवी पीजी कॉलेज में स्नातक प्रथम वर्ष के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि अब त्रुटि सुधार के साथ 14 अगस्त (रविवार) तक निर्धारित की गई है।कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर केआर जैन ने बताया कि वर्तमान सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के बाद 15 अगस्त को कॉलेज की ओर से मेरिट सूची घोषित की जाएगी। साथ ही 16 अगस्त से कॉलेज में प्रथम वर्ष के प्रवेश के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।