November 21, 2024

उत्तराखंड की जेलों में दशकों से सजा काट रहे 23 बंदियों को मिलेगी रिहाई, अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की ओर से जारी हुआ आदेश।

देहरादून

अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की ओर से जारी इस आदेश में कैदियों की रिहाई की राह आसान हो गई है। निश्चित तौर पर यह कैदियों के परिजनों के लिए भी बेहद खुशी की बात है।
कईं दशकों से जेल में सजा काट रहे बुजुर्ग और बीमार कैदियों को उत्तराखंड सरकार ने बड़ी राहत देते हुए उनकी रिहाई का फैसला लिया है। प्रदेश भर की जेलों में बंद 23 बुजुर्ग कैदियों को बीमारी और उनके अच्छे व्यवहार के आधार पर रिहा किया जाएगा।
इनमें हरिद्वार जिला कारागार की एक बुजुर्ग महिला समेत आठ कैदी शामिल हैं। इन सभी को उम्र कैद तक की सजा हो चुकी थी और लगभग 14 से 16 साल से यह सजा काट रहे थे। सभी की उम्र 60 साल से 80 साल तक है।
अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की ओर से जारी इस आदेश में कैदियों की रिहाई की राह आसान हो गई है। निश्चित तौर पर यह कैदियों के परिजनों के लिए भी बेहद खुशी की बात है। हरिद्वार जिला कारागार के वरिष्ठ अधीक्षक मनोज कुमार आर्य ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि रिहाई का आदेश प्राप्त हुआ है, महिला समेत सभी आठ कैदियों को जल्द ही रिहा किया जा रहा है।