December 3, 2025

राजधानी के इस पुल का हिस्सा ढहा,एनएचआई के अधिकारी और पुलिस प्रशासन मौके पर

डोईवाला

थानों रायपुर मार्ग पर भोपाल पानी/धन्याडी के पुल की एप्रोच रोड ढहने से आवागमन हुआ अवरुद्ध।
एनएचआई के अधिकारी और पुलिस प्रशासन मौके पर।
सुरक्षा की दृष्टि से पुल पर वाहनों का संचालन किया बंद।
इस पुल में निर्माण के समय से ही एप्रोच सड़क में पढ़ गई थी दरार।