संवाददाता। अमित कुमार जसपुर -सूत मिल पुलिस चौकी के पास बदमाशों और पुलिस में मुठभेड़ एक बदमाश का किया गया एनकाउंटर आपको बता दें कि देर रात्रि लगभग 2 बजे पुलिस सूत मिल के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक बाइक पर दो संदिग्ध आते दिखाई दिये। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो बाइक सवार बदमाशों नें पुलिस पर अचानक फायरिंग शुरू कर दी, उधर पुलिस ने भी जबाबी फायरिंग शुरु कर दी। पुलिस और बदमाशों के बीच कई राउंड फायरिंग हुई। जिस पर बदमाश गुल्लरगोजी के जंगलों में जाकर छुप गए इस एनकाउंटर के दौरान पुलिस की एक गोली एक बदमाश के पैर में लग गई जबकि दूसरा वहां से भागने में कामयाब गया। घायल बदमाश को काशीपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया डॉक्टरो ने उसे हल्द्वानी रेफर कर दिया
है।
सूचना मिलने पर एसएसपी उधम सिंह नगर मणिकांत मिश्रा भी काशीपुर पहुँचे और एनकाउंटर की जानकारी ली और बदमाशा से पूछताछ की।
एसपी काशीपुर अभय सिंह ने बताया कि घायल की पहचान दिलशाद के रूप में हुई है। दिलशाद एक शातिर किस्म का बदमाश है। और जसपुर में हुई सर्राफा व्यापारी से लूट की घटना में शामिल है। इससे पूर्व भी इस पर कई गम्भीर मुकदमें दर्ज हैं। एनकाउंटर के दौरान एक पुलिस कांस्टेबल भी घायल हुआ है। जिसका इलाज अस्पताल में किया जा रहा है ।
More Stories
जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने किया ईवीएम हाउस का मासिक निरीक्षण
जसपुर के टेक्सटाइल पार्क में मूलभूत सुविधा न मिलने से उद्योग निवेशक परेशान
बिना पंजीकरण के संचालित जनता हॉस्पिटल पर ₹50000 की चालानी कार्रवाई