November 21, 2024

उत्तराखंड: कोरोना लहर के बीच प्राइवेट लैब में आरटी-पीसीआर जांच हुई महंगी, ये होंगी नई दरें

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना की लहर के बीच निजी प्रयोगशालाओं में या घर पर कोरोना संक्रमण की आरटीपीसीआर जांच कराना अब महंगा हो गया है। शासन ने निजी प्रयोगशालाओं की जांच की दरें दोबारा से निर्धारित की हैं। इस संबंध सचिव स्वास्थ्य डॉ. पंकज पांडेय ने स्वास्थ्य महानिदेशक को आदेश जारी किए हैं। संशोधित दरों से अधिक वसूले जाना या उक्त प्रावधानों का पालन न करना महामारी अधिनियम का उल्लंघन माना जाएगा।

आदेश के मुताबिक, अब निजी प्रयोगशालाओं में कोरोना की आरटीपीसीआर जांच 700 रुपये कर दी गई है, जो 20 जनवरी को सरकार ने पहले 500 रुपये निर्धारित की थीं। तब निजी चिकित्सालय द्वारा निजी प्रयोगशालाओं में सैंपल की जांच की दर और किसी व्यक्ति द्वारा प्रयोगशाला पर जाकर कोविड 19 की जांच कराने की दर 500 रुपये निर्धारित की गई थी।

इसी तरह निजी प्रयोशालाओं द्वारा कोविड संभावित व्यक्तियों के घर पर जाकर स्वयं आरटीपीसीआर सैंपल एकत्र कर जांच के लिए होम कलेक्शन की दर 900 रुपये कर दिया गया है, जो पहले 700 रुपये निर्धारित थी। इसमें जीएसटी भी शामिल है। वहीं राज्य सरकार द्वारा निजी प्रयोगशालाओं को सरकारी चिकित्सीलय से सैंपल की दर (400 रुपये) में कोई संशोधन नहीं है। सरकारी अस्पतालों में आरटीपीसीआर की जांच निशुल्क है।

Bharatjan whatsapp group

Bharatjan facebook page