संगीता गुप्ता,पार्षद
देहरादून
सरकार का दावा हैं कि राजधानी देहरादून की सड़कों को गड्डा मुक्त किया जाएगा,बकायदा इसके लिए संबंधित विभाग को आदेश भी जारी किए गए है लेकिन हकीकत कुछ और ही है,क्योंकि आज भी मुख्य सड़कों के अलावा वार्ड की सड़कें क्षतिग्रस्त है,जिसके चलते जनता परेशान है।
इन्ही सब को लेकर आज वार्ड 35 श्रीदेव सुमन नगर की पार्षद संगीता गुप्ता क्षेत्रवासियों के साथ यमुना कॉलोनी स्तिथ पीडब्ल्यूडी के मुख्यालय पहुंची जहां उन्होंने अधीक्षण अभियंता को एक ज्ञापन सौंपा। पार्षद संगीता गुप्ता का कहना था कि उनके वार्ड में आईएमए ब्लड बैंक से लेकर सत्य विहार,महेंद्र विहार,मित्रलोक एक्सटेंशन समेत अन्य कई सड़के पिछले कई सालों से क्षतिग्रस्त है जगह जगह गड्डे बने है, जिस कारण क्षेत्रवासी परेशान है और कई बार इन गड्ढ़ों के कारण दुर्घटनाएं भी हो चुकी है। पार्षद संगीता गुप्ता का कहना था कि उन्हें पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा दो सालों से केवल आश्वासन ही दिया जा रहा है लेकिन धरातल में कोई काम नही हुआ। पार्षद ने चेतावनी दी है कि अब यदि विभाग की ओर से इस ओर कोई कार्यवाही नही हुई तो क्षेत्र की जनता के साथ धरना-प्रदर्शन करेंगे और अपनी बात मुख्यमंत्री तक पहुंचाएंगे।
More Stories
जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने किया ईवीएम हाउस का मासिक निरीक्षण
जसपुर के टेक्सटाइल पार्क में मूलभूत सुविधा न मिलने से उद्योग निवेशक परेशान
बिना पंजीकरण के संचालित जनता हॉस्पिटल पर ₹50000 की चालानी कार्रवाई