देहरादून
शहीद भगत सिंह सेवा दल के सेवक पदमश्री जितेन्द्र सिंह शँटी ने प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में सेवा का महत्व बताया,शँन्टी ने कहा देश में जब जब आपदा आती है,सरकारें लाचार हो जाती हैं ,कोरौना काल में जहाँ सब लोग लाचार थे,और जगह जगह मौतें हो रही थी,उनका दाह संस्कार नहीं हो पा रहा था ऐसे में हमने लाशों का दाह संस्कार करने कार्य किया,आज भी दिल्ली शहर में कहीं भी कोई ऐसी मौत हो जाती है जिसका कोई नहीं है तो उसका दाह संस्कार करती है।सेवा भाव के कारण ही जितेन्द्र सिंह को सेवा हेतु पदम श्री प्राप्त है।शंन्टी ने बताया कि अब दाह संस्कार का ये कार्य करने हेतु शहीद भगत सिंह सेवा दल की ब्राँच देहरादून में खुल रही है।जहाँ ऐसे लोगों का दाह संस्कार किया जाएगा उत्तराखंड को आपदा प्रदेश के नाम से भी जाना जाता है, यहां बरसाती मौसम में दैविक आपदा सरकार को करोड़ों का नुकसान तो पहुचती हैं लेकिन कई लोगों को अपनी जान से भी हाथ धोना पड़ा ता है। ऐसे में शहीद भगत सिंह सेवा दल डिजास्टर मैनेजमेंट जैसे महत्वपूर्ण विषय को ध्यान में रखते हुए जल्द ही स्थानिय वाशिन्दों को निःशुल्क प्रशिक्षित किया जाएगा। इस बात की जानकारी देते हुते सेवा दल के संस्थापक पद्मश्री जितेन्द्र सिंह शंटी ने बताया कि स्कूलों में डिजास्टर से निपटने के लिए बच्चों को जागरूक किया जाएगा। क्योंकि इस विषय को हमेशा से ही सरकारों ने नजर अंदाज किया है।
More Stories
जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने किया ईवीएम हाउस का मासिक निरीक्षण
जसपुर के टेक्सटाइल पार्क में मूलभूत सुविधा न मिलने से उद्योग निवेशक परेशान
बिना पंजीकरण के संचालित जनता हॉस्पिटल पर ₹50000 की चालानी कार्रवाई