January 25, 2026

बड़ी खबर: उत्तराखंड में हफ्तेभर के कोविड कर्फ्यू के लिए 3 बार संसोधित हुई एसओपी, अब 8 से 5 बजे तक खुलेंगी दुकाने

देहरादून: उत्तराखंड में एक हफ्ते के कोविड कर्फ्यू के लिए आज तीसरी बार एसओपी को संशोधित किया गया। रविवार को 15 जून तक कोविड कर्फ्यू लागू करने के आदेश के बाद फिर से इसमे सोमवार को संशोधन किया गया था। जिसके बाद आज फिर इसमें एक बार फिर संशोधन कर एसओपी जारी की है।

आज जारी आदेश के अनुसार, अब दुकानें सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को सुबह 08 बजे से शाम 05 बजे तक खुलेंगी। हालांकि, मॉल और सिनेमाहॉल बंद रहेंगे।

सार्वजनिक परिवहन का अंतरराज्यीय आवागमन 100 प्रतिशत कैपेसिटी के साथ राज्य परिवहन विभाग द्वारा जारी एसओपी के अधीन जारी रहेगा।

देखें आदेश: