December 3, 2025

संघर्षपूर्ण रहा राज्य आंदोलनकारी अमित पंवार का जीवन, प्रदेश के लिए जेल भी गए

देहरादून: राज्य आंदोलनकारी अमित सिंह उर्फ माधव सिंह पंवार, निवासी टिहरी गढ़वाल, जो कि अपने प्रदेश के लिए एक दिन जेल भी गए। फिर उनका जीवन संघर्षपूर्ण रहा है। अमित पंवार ने 2018 में महापौर के चुनाव कार्यक्रम में महापौर को समर्पित एक गाना लॉन्च करके सप्रेम भेंट किया। अमित पंवार वर्तमान में आर्मी, आईटीबीपी और असम राइफल के एचआरए बाबू हैं।