November 22, 2024

अधीनस्थ चयन आयोग में गलत तरीके से भर्ती के मामले को लेकर कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन।

देहरादून,

उत्तराखंड कांग्रेस में राजधानी देहरादून में सचिवालय पर उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग में गलत तरीके से भर्ती के मामले को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया।। कांग्रेस अध्यक्ष के नेतृत्व में कांग्रेस भवन से लेकर सचिवालय तक जोरदार प्रदर्शन किया गया

दरअसल कांग्रेस विधायको ने सत्र के दौरान बीजेपी सरकार पर भर्ती में धांधली को लेकर आरोप लगाए थे जिसके बाद आज कांग्रेसी नेताओ ने सचिवालय कूच करते हुए जमकर नारेबाजी की,,,, आपको बता दें उपनेता प्रतिपक्ष विधायक भुवन कापड़ी ने लगाए चयन आयोग मैं नियुक्ति को लेकर धांधली के कई गंभीर आरोप लगाए हैं । आपको बता दे विधायक भुवन कापड़ी ने विधानसभा सत्र के दौरान भी चयन आयोग में गलत तरीके से नियुक्ति को लेकर मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था। जिसको लेकर आज सचिवालय तक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया प्रदर्शन के दौरान विधानसभा सत्र के दौरान भी उठाया था विधायक कापड़ी ने चयन आयोग में नियुक्तियों का मामला प्रदर्शन कर रहे विधायक भुवन कापड़ी ने कहा कि प्रदेश के अंदर युवाओं को भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ाया जा रहा है । उन्होंने कहा अधीनस्थ चयन आयोग में भ्रष्टाचार के तमाम मामले सामने आ रहे हैं लेकिन बीजेपी सरकार हाथ पर हाथ रखे हुई बैठी है, इसी दौरान कांग्रेस के पूर्व प्रदेश प्रीतम सिंह ने कहा कि प्रदेश के अंदर बड़े पैमाने पर घोटाले हो रहे हैं चाय व सहकारिता विभाग व स्वास्थ्य विभाग हर विभाग में लगातार बीजेपी सरकार द्वारा घोटाले किए जा रहे हैं

बरहाल प्रदेश के अंदर भ्रष्टाचार के विरोध मैं लगातार कांग्रेस पूरी मुखरता के साथ अपना विरोध जता रही है अब से पहले भी कांग्रेस ने भ्रष्टाचार को लेकर धरना प्रदर्शन किया।