November 22, 2024

सुराज सेवा दल ने विधायक देशराज कर्णवाल की चल अचल संपत्ति की सीबीआई जांच की मांग की।

देहरादून

सुराज सेवा दल के महिला मोर्चा नेतृत्व में विधायक देशराज कर्णवाल का पुतला फूंका वह देशराज कर्णवाल के द्वारा खर्च की गई 5 साल की विधायक निधि वह उनके परिवारिक गणों की चल अचल संपत्ति की सीबीआई जांच की मांग की।

सुराज सेवा दल के राजेंद्र पन्त प्रदेश मीडिया प्रभारी ने बताया कि देशराज कर्णवाल ने जो विधायक निधि द्वारा कार्य कराया गया है वह सब गोलमाल है, उन्होंने बताया कि हरिद्वार जिले के भाजपा नेता ईमानदार पुलिस कर्मियों को पचा नहीं पाते हैं, क्योंकि वह भ्रष्टाचार में इतने सनलिप्त हैं, की माफियाओं के साथ गठजोड़ कर भू माफिया बनते जा रहे हैं, बेनामी संपत्तियां कब्जाना इनका मुख्य कार्य रह गया हैं अगर कोई ईमानदार पुलिसकर्मी निष्पक्ष काम करते हैं, तो ये माफिया नेताओं पर दबाव बनाकर उनको हटवाने का कार्य करते हैं, जैसे इंस्पेक्टर श्रीमती साधना त्यागी व तत्काल मंगलौर कोतवाल श्रीमान यशपाल बिष्ट के साथ भी ऐसा ही हुआ यही कारण है कि हरिद्वार जिले के अंदर क्राइम दर सबसे ज्यादा है, इस प्रकार प्रदेश में भय,आतंक और गुंडाराज खत्म करने का भाजपा का नारा फेल हो चुका है, यशपाल बिष्ट जैसे ईमानदार पुलिसकर्मी पर उनके ही थाने क्षेत्र में जाकर उनका स्वाभिमान झकझोड़ा गया,चोर, डकेत जैसे शब्दों को बोला गया तो उनका जमीर जाग गया!और यह सब विधायक के सह मैं हुआ
सुराज सेवा दल मांग करता है कि श्रीमान यशपाल बिष्ट व श्रीमती साधना त्यागी जैसे ईमानदार और कद्दावर इंस्पेक्टरों को हरिद्वार जिले में तत्काल वापस लाया जाना चाहिए अन्यथा सुराज सेवा दल मान लेगा कि उत्तराखंड के अंदर उत्तराखंडी ही सुरक्षित नहीं है,और भ्रष्ट अधिकारी व भ्रष्ट नेता प्रदेश चला रहे हैं, और इस मुद्दे को पूरे प्रदेश में बताकर चुनावी आंदोलन मनाया जाएगा।

इस अवसर पर राजेंद्र पन्त, कावेरी जोशी, रेखा,कुशुम, कविता,सुनीता, तेजेंद्रजीत, रविंद्र, मूलचंद, कुसुम, कविता, मोहिनी, उज्जवल, सुषेत, वीर सिंह, पिंकी दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे