November 22, 2024

मुख्यमंत्री ने कावंड़ियों के चरण धोकर किया स्वागत,फूलो की माला पहनाकर किया स्वागत सम्मान।

हरिद्वार

कावड़ यात्रा 2022 को लेकर प्रदेश सरकार बहुत गंभीर है जिसकी तैयारियों को लेकर खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बराबर नजर बनाए हुए है आज पंचक समाप्त होने के साथ ही हरिद्वार आने वाले कांवड़ियों को संख्या में बढ़ोतरी आ रही है ओर यहाँ आने वाले कांवड़ियों के स्वागत सत्कार के लिए खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज हरिद्वार पहुँचे जहाँ उन्होंने कांवड़ियो के पैर धोकर उनका स्वागत किया।

आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हरिद्वार स्थित डाम कोठी में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुचे जहाँ उन्होंने हरिद्वार कांवड़ लेने हरिद्वार पहुँचे कांवड़ियो के चरण धोकर उनका आशीर्वाद किया साथ ही फूलो की माला पहनाकर उनका स्वागत सम्मान भी किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि कावडिये शिव का स्वरूप होते है उनमे हम भगवान शिव को देखते है उन्होंने कहा की इस बार कावड़ मेला कुम्भ की तर्ज पर आयोजित किया जा रहा है। सरकार द्वारा बड़ी संख्या में आने वाले कावड़ियों को देखते हुए इस बार कांवड़ मेले में प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से चारधाम यात्रा में जिस तरह से नए रिकॉर्ड में श्रद्धालु उत्तराखंड पहुंच रहे हैं उसी प्रकार कांवड़ मेले में भी रिकॉर्ड तोड़ कांवड़ियो के आने की संभावना है। कोरोना काल के कारण दो सालो के बाद कावड़ मेला एक बार फिर से शुरु हुआ है इस कारण इस बार कावडियो की बड़ी तादाद में हरिद्वार पहुँचने की उम्मीद है।
वही मुख्यमंत्री द्वारा कावड़ियों का स्वागत किए जाने से उत्साहित कावडियो का कहना है की ऐसा सम्मान पहले कभी नहीं हुआ जैसा इस बार हुआ। उन्होंने कांवड़ मेले में सरकार की ओर से की गई व्यवस्थाओं की भी प्रशंसा की।