September 15, 2025

कड़कड़ाती ठंड का जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान, ऋषिकेश सहित अन्य नगर पालिका परिषदों में भी की अलाव की व्यवस्था

देहरादून

जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका के निर्देशों के अनुपालन में जनपद के नगर निगम क्षेत्रों एवं नगर पालिका परिषदों में विभिन्न स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गई है। जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि जनपद में रात्रि में कोई भी व्यक्ति खुले में ना रहे इसके लिए स्थाई रैन बसेरों के साथ ही अस्थाई रैन बसेरे भी चिन्हित कर लिए जाए।
जिलाधिकारी के निर्देश के अनुपालन में नगर निगम देहरादून- निरंजनपुर, आईएसबीटी, प्रिंस चौक रेलवे स्टेशन नगर पालिका परिषद विकासनगर में राम कुमार चौक, गांधी गली चौक, देहरादून बस स्टैड, पहाड़ी गली, रामकुमार स्वीट शॉप के पास, यात्रिक होटल के निकट। सेलाकुई विभिन्न स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गई है। इसी प्रकार नगर निगम ऋषिकेश सहित अन्य नगर पालिका परिषदों में भी अलाव की व्यवस्था की गई है