December 22, 2024

सरखेत (मालदेवता) क्षेत्र में भारी बारिश एवं बादल फटने से अत्यधिक नुक़सान की खबर, बाइक सवार के बहने के सूचना, स्थानीय लोग खोज बिन में जुटे, काबीना मन्त्री गणेश जोशी और जिलाधिकारी पंहुंचे आपदाग्रस्त क्षेत्र में

देहरादून

रात से लगातार हो रही भारी बारिश का असर चौतरफा देखने को मिल रहा है। देहरादून के रायपुर क्षेत्र में बादल फटने के बाद स्थानीय नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। इसी क्रम में देहरादून से ऋषिकेश और एयरपोर्ट जाने वाले मार्ग पर बना पुल टूट गया। बताया जा रहा है मूसलाधार बारिश के चलते सौंग नदी का पुल टूट गया। फिलहाल एयरपोर्ट और ऋषिकेश जाने वाके यात्रियों डोईवाला होते हुए सफर तय करना पड़ेगा।
वहीं आपदा कंट्रोल रूम देहरादून द्वारा सूचित कराया गया कि एक कॉलर द्वारा समय 02:45 बजे बताया गया कि ग्राम सरखेत रायपुर में बादल फट गया है ।
सूचना पर पोस्ट सहस्त्रधारा से निरीक्षक अनिरुद्ध भंडारी और टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण मार्ग मालदेवता पर बाधित मिला।
घटनास्थल पर पहुंचकर ज्ञात हुआ कि बादल फटने के कारण नदी एवं कुवा खाला में अत्यधिक पानी आने से ग्राम सरखेत में कुछ मकानों में पानी घुस आया।

SDRF टीम द्वारा ग्राम सरखेत में फंसे सभी लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित कर दिया गया है। प्राकृतिक आपदा में किसी भी प्रकार की जनहानि नही हुई है।चार-पांच किलोमीटर आगे कुछ लोग रिसॉर्ट में पनाह लिए हुए है, जिन्हें रेस्क्यू करने हेतु टीम जा रही है।

वहीं कुछ जानवरों के बहने की भी सूचना है। अभी तक किसी जनहानी की सूचना नहीं है। वहीं सौंग नदी के ऊफान पर आने से रायपुर से थानो रोड जाने वाला पुल भी टूट गया है।

बादल फटने के बाद आए भारी मलबे में कई वाहन बहे शुक्रवार रात से हो रही तेज बारिश के बाद मालदेवता क्षेत्र के शेरकी गांव क्षेत्र में बादल फटने की घटना हुई है। बादल फटने के बाद आए भारी मलबे में कई वाहन बह गए। मालदेवता में बादल फटने से सात घर बह गए।

एसडीआरएफ की टीम द्वारा मालदेवता सरखेत ग्राम से 40 लोगों को सुरक्षित स्‍थानों पर पहुंचाया गया है। तेज वर्षा के कारण देहरादून के टपकेश्वर से बहने वाली तमसा नदी ऊफान पर आ गई। इस कारण यहां मां वैष्णो देवी गुफा मंदिर में जाने वाला पुल भी क्षतिग्रस्त हो गया है।डोईवाला में सौंग नदी अपने पूरे ऊफान पर है। यहां नदी किनारे बसे केशवपुरी और राजीव नगर के लोगों के लिए चेतावनी जारी कर दी गई है। कई लोगों को एसडीआरएफ और पुलिस द्वारा सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया।भोगपुर में महादेव खाला भी ऊफान पर है। यहां तेलपुरा गांव में घरों में पानी घुस गया है। रायवाला के समीप ठाकुरपुर नेपाली फार्म में घरों में बारिश का पानी घुस गया है। ऋषिकेश के ठाकुर पुर गांव के भीतर भी जलभराव की स्थिति बन गई है।