December 4, 2024

बीजेपी प्रत्याशी खजानदास के जनसम्पर्क ने पकड़ी रफ्तार, भाजपा हर चुनोती को करती है स्वीकार–खजानदास

देहरादून

राजपुर विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी खजानदास के जनसम्पर्क ने रफ्तार पकड़ ली है वही विभिन्न क्षेत्रों में बैठकों का दौर जारी है। इसी क्रम में खजानदास ने एमकेपी चौक समेत अन्य क्षेत्रों में जनसम्पर्क किया जहां उन्होंने लोगों को बीजेपी की उपलब्धियों रुबरु कराया वही राजपुर विधानसभा में उनके द्वारा किये गए विकास कार्यों से अवगत भी कराया इस दौरान उन्होंने कांग्रेस की जमकर खिंचाई भी की।

खजानदास का कहना था कि बीजेपी को लेकर लोगों में उत्साह है और पार्टी के पक्ष में लोग मतदान करने भी चाह रहे है और निश्चित ही 10 मार्च को रिजल्ट आने पर प्रदेश में बीजेपी की सीट 60 पार होगी और प्रदेश में पुनः बीजेपी की सरकार बनेगी साथ ही खजानदास ने कहा कि कोरोनाकाल मे कुछ विकास कार्य अवरुद्ध हो गए थे जिन्हें चुनाव के बाद पूरा किया जाएगा। खजानदास से पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भाजपा हर चुनोती को स्वीकार करती है और सामने पड़ने वाले पहाड़ को कैसे पार करना है बीजेपी का हर कार्यकर्ता बखूबी जनता है।