August 16, 2025

पानी के तेज बहाव ने बुझा दिए घर के दो चिराग, रायपुर क्षेत्र के तरला आमवाला में बरसाती नाले में बह गई दो सगी बहनें, एसडीआरएफ ने सर्च अभियान चलाकर एक बच्ची का शव किया बरामद।

देहरादून

देहरादून में तरला आमवाला रायपुर में दो बच्चियाँ के नाले के तेज बहाव में बह जाने की सूचना पर SDRF पोस्ट सहस्रधारा से रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची।

गौरतलब है कि तेज़ नाले का पानी अचानक आने से उसमें दो बच्चियां रचना 8 वर्ष, खुशी 7 वर्ष बह गई। SDRF रेस्क्यू टीम प्रभारी रवि चौहान द्वारा बताया गया की नाले में पानी का बहाव बहुत तेज है, परन्तु टीम द्वारा सर्च अभियान चलाकर एक बच्ची का शव बरामद कर लिया गया है।दूसरी बच्ची की तलाश जारी है।