देहरादून
IMA पासिंग आउट परेड में इस बार नहीं होगी घोड़ा बग्गी
IMA में POP के मुख्य अतिथि इस बार घोड़ा बग्गी नहीं बल्कि कार से द्रोण द्वार तक आएंगे
रक्षा मंत्रालय के आदेश के बाद घोड़ा बग्गी को बंद किया गया
अभी तक निरीक्षण अधिकारी 4 घोड़ों वाली पटियाला कोच बग्गी में सवार होकर आते थे
पटियाला कोच के अलावा जयपुर के महाराज की ओर से उपहार स्वरूप दी गई,
जयपुर कोच विक्टोरिया कोच और कमांडेंट फ्लैग कोच भी चलन में रही है,
ब्रिटिश काल के जमाने से ही बग्गी में निरीक्षण अधिकारी के आने का सिलसिला जारी रहा है
अब आई एम ए की पासिंग आउट परेड में पटियाला कोच इतिहास बन जाएगी
इस बार आइएमए पासिंग आउट परेड में देश-विदेश के 374 जैंटलमैन कैडेट पास आउट होंगे,
More Stories
जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने किया ईवीएम हाउस का मासिक निरीक्षण
जसपुर के टेक्सटाइल पार्क में मूलभूत सुविधा न मिलने से उद्योग निवेशक परेशान
बिना पंजीकरण के संचालित जनता हॉस्पिटल पर ₹50000 की चालानी कार्रवाई