December 21, 2024

नकली नोट छापने वाले तीन इंजीनियर दोस्त गिरफ्तार, बेरोजगारी ने बना दिया अपराधी

ऋषिकेश

गुमानीवाला निवासी चंद्रमोहन पांडेय ने नकली नोटों से सामान खरीदने के मामले में श्यामपुर चौकी में तहरीर दी। शिकायतकर्ता ने बताया कि एक युवक दो हजार का नकली नोट देकर उसकी दुकान से सामान खरीदकर ले गया।

ऋषिकेश के श्यामपुर में नकली नोट छाप कर बाजार में दुकानदारों के साथ धोखाधड़ी करने वाले तीन इंजीनियरों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया। ठग गुमानीवाला की एक दुकान पर नकली नोट चलाते हुए पकड़े गए। आरोपी प्रिंटिंग मशीन से नकली नोट छापकर दुकानों से सामान की खरीदारी करते थे।
सोमवार को गुमानीवाला निवासी चंद्रमोहन पांडेय ने नकली नोटों से सामान खरीदने के मामले में श्यामपुर चौकी में तहरीर दी। शिकायतकर्ता ने बताया कि एक युवक दो हजार का नकली नोट देकर उसकी दुकान से सामान खरीदकर ले गया। सूचना पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की मदद से आरोपी की पहचान की।
मंगलवार को मामले का खुलासा करते हुए सीओ डीसी ढौंडियाल ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने शाम को ही उत्तर प्रदेश के सहारनपुर थाना मंडी मोहल्ला माता गढ़ निवासी आरोपी नीरज को गुमानीवाला में जंगलात चौकी से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान नीरज ने बताया वह सुनील और रोशन जोशी तीनों दोस्त हैं। बताया तीनों ने बीटेक कर रखा है और बेरोजगार हैं। सभी दोस्त रोशन जोशी के देहरादून पटेलनगर स्थित निरंजनपुर वसुंधरा विहार के लेन नंबर दो मकान में रहते हैं।
आरोपी नीरज ने बताया कि रोशन जोशी लैपटॉप, स्कैनर और प्रिंटर की मदद से नकली नोट छापता है। तीनों अलग-अलग क्षेत्रों में नकली नोटों से दुकानों में खरीदारी करते हैं। सीओ डीसी ढौंडियाल ने बताया इसके बाद पुलिस ने चमोली थाना थराली के गांव सुना से रोशन जोशी और सहारनपुर के थाना सरसावा के शाहजहांपुर गांव निवासी सुनील को निरंजनपुर स्थित आवास से गिरफ्तार कर लिया। सीओ ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के पास से दो-दो हजार के चार नकली नोट, दो लैपटॉप, एक स्कैनर, एक प्रिंटर, एक एडॉप्टर मय चार्जर बरामद किया है।