August 20, 2025

दून की यातायात व्यवस्था को सुचारू करने के लिए कप्तान और जिलाधिकारी उतरेंगे सड़कों पर

देहरादून

राजधानी देहरादून में आए दिन ट्रैफिक जाम की समस्या से जनता को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है …. इसके साथ ही जाम के झाम में फंसी राजधानी में दो पहिया और चौपहिया वाहन रेंगते हुए नजर आ रहे हैं …हालांकि नए कप्तान दलीप सिंह कुंवर का कहना है कि यातायात व्यवस्था को सुचारू करने के लिए लगातार कार्य किए जा रहे हैं। इसके साथ ही वह खुद और जिलाधिकारी के साथ सड़कों का निरीक्षण कर यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि यातायात नियम तोड़ने वाले और ट्रैफिक जाम करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी साथ ही लेफ्ट टर्न में यातायात बाधित करने वाले लोगों के ऊपर भी कार्यवाही की जाएगी।