August 19, 2025

नगर निगम की कूड़ा उठाने करने वाली ट्रेक्टर ट्रॉली ने ई रिक्शा को मारी टक्कर,ई रिक्शा के ड्राइवर ने कूद कर बचाई अपनी जान।

देहरादून

देहरादून के इन्दर रोड क्षेत्र में नगर निगम की कूड़ा उठाने करने वाली ट्रेक्टर ट्रॉली ने ई रिक्शा को टक्कर मार दी। जिसके चलते ई रिक्शा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इस दौरान रिक्शा में सवार ड्राइवर ने कूद कर अपनी जान बचाई। हालांकि एक बड़ा हादसा होने से बच गया । ट्रॉली के ड्राइवर को लोगों ने मौके पर ही पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि ड्राइवर लापरवाही से ट्रेक्टर ट्रॉली चला रहा था। सूचना मिलने पर स्थानीय पार्षद निखिल कुमार मौके पर पहुंचे जहां उन्होंने पीड़ित ई रिक्शा स्वामी को उचित मुआवजा दिलाया।