December 23, 2024

UKSSSC पेपर लीक मामला, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के धामपुर कनेक्शन में बागेश्वर का सरकारी शिक्षक गिरफ्तार

देहरादून

*यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामला:अब तक 22*

*उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के धामपुर कनेक्शन में बागेश्वर का सरकारी शिक्षक गिरफ्तार

पेपर लीक द्वारा परीक्षा उत्तीर्ण किए कुछ छात्रों के बयानों,इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों और गहन पूछताछ उपरांत अभियुक्त *जगदीश गोस्वामी पुत्र गोपाल बाबू गोस्वामी निवासी चांदी खेत पोस्ट ऑफिस गनाई थाना चौखुटिया जिला अल्मोड़ा को एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार* कर लिया गया है।अभियुक्त राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मलसूना, कांडा जिला बागेश्वर में नियुक्त है
अभियुक्त द्वारा अपने इलाके और आसपास के छात्रों को इकठ्ठा कर परीक्षा के पहले रात को वाहन से धामपुर ले जाकर प्रश्न पत्र व उत्तर याद कराया गया फिर वापस परीक्षा केंद्रों पर छोड़ दिया गया था।