December 22, 2024

UKSSSC पेपर लीक मामला,हाकम के साथ उत्तर प्रदेश के नकल माफिया के बीच की महत्वपूर्ण कड़ी को तोड़ने में एसटीएफ को मिली सफलता, धामपुर निवासी जूनियर इंजीनियर ललित राज शर्मा गिरफ्ता

देहरादून

उत्तराखंड परीक्षा पेपर लीक मामले में *उत्तराखंड नकल माफिया के जुड़ रहे तार उत्तर प्रदेश के नकल माफिया से*

एसटीएफ उत्तराखंड द्वारा लंबी गहन पूछताछ के बाद धामपुर निवासी जूनियर इंजीनियर ललित राज शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है और आज न्यायलय में पेश किया जाएगा

हाकम के साथ उत्तर प्रदेश के नकल माफिया के बीच की महत्वपूर्ण कड़ी को तोड़ने में एसटीएफ को मिली सफलता

ललित राज शर्मा के धामपुर स्थित फ्लैट पर दो दर्जन से ज्यादा छात्रों ने परीक्षा से पहले रात पेपर लीक के प्रश्न को किया था सॉल्व

*नकल के अड्डे पर उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के लोग हुए थे इकट्ठा*

एसटीएफ बड़े खुलासे के लिए टीम को गैर प्रांतों में किया गया रवाना