December 23, 2024

यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामला, एसटीएफ अभी तक 13 लोगों को गिरफ्तार कर भेज चुकी है जेल, 87 लाख रुपए की हुई रिकवरी

देहरादून

यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने अभी तक 13 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। वही 87 लाख रुपए की रिकवरी भी की गई है, इस सम्बन्ध में एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया मुख्यमंत्री के आदेशानुसार 10 दिन पूर्व दर्ज किए गए मामले पर एसटीएफ के द्वारा तमाम साक्ष्य जुटाने के बाद अभी तक कुल 13 लोगों की गिरफ्तारी की है। जिसमें 4 राजकीय अधिकारी है दो आउटसोर्सिंग कर्मचारी व सात अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वही, मामले की गंभीरता को देखते हुए अभी भी एसटीएफ के द्वारा साक्ष्य जुटाये जा रहे है और सभी कड़ियों को जोड़ा जा रहा है इसमें जो भी लोग संलिप्त पाए जा रहे हैं उनकी गिरफ्तारी की जा रही है क्योंकि मामला काफी संवेदनशील है इसलिए हर पहलू से जाँच कर साक्ष्य जुटाए जा रहे है कुछ ऐसे लोगो का पता चल रहा है जो लोग गलत तरीके से पास हुए है उनको भी चित्रहित किया जा रहा है साथ ही ऐसे लोगो का पता भी लगाया जा रहा जिन लोगों की इस पूरे मामले में संलिप्तता रही है।