July 26, 2025

उत्तराखंड : कपड़े के शोरूम में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान

हल्द्वानी: हल्द्वानी के तिकोनिया के पास कपड़े की दुकान में भीषण आग लग गई। अलग लगने से कपड़ों के शोरूम का सारा सामान जलकर राख हो गए। दमकल विभाग की दो गाड़ियों और कर्मचारी आग बुझाने में जुटे। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस और फायर सर्विस ने जांच शुरू कर दी है।

आग से दुकान का सामान जलकर राख हो गया। फायर सर्विस ने आग पर काबू पा लिया है। बताया जा रहा है कि आग शोरूम मुफ्ती में लगी थी, जिससे लाखों के कपड़े जलकर राख हो गए। आग लगने की जानकारी मिलते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। गनीमत रही कि आग ने आसपास की दुकानों और घरों को अपनी चपेट में नहीं लिया। वरना बड़ा हादसा हो सकता था।