September 19, 2024

धामी सरकार की अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई जारी, गैंगस्टर अतीक अहमद के मकान को पुलिस ने किया जमीदोंज, सरकारी जमीन पर कब्जा कर बनाया गया था आलीशान मकान

 

दलीप सिंह कुंवर, एसएसपी

देहरादून

उत्तराखंड पुलिस अब अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है जिससे राज्य अपराध मुक्त हो सके ।  देहरादून में इनामी बदमाश रहे अतीक अहमद के खिलाफ पुलिस पहले ही गिरफ्तारी की कार्रवाई कर चुकी है और अब उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में भी कारवाही शुरू कर दी गई है । देहरादून पुलिस ने अतीक अहमद के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के प्रावधानों के तहत उसके मेहूवाला स्थित तूंतोवाला में बने आवास का  धवस्तीकरण कर अपराधियों के सख्त संदेश देने का काम किया है । एसएसपी दलीप सिंह कुमार ने कहा कि आने वाले दिनों में गैंगस्टर एक्ट लगे दूसरे अपराधियों पर भी कार्रवाई की जाएगी … जिससे देहरादून अपराध मुक्त हो सके ।सह्निवार को सुबह सुबह पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम।।
एक हफ्ते पहले ही घर खाली करने का दे दिया गया था नोटिस।
नदी की भूमि पर कब्जा कर बनाया गया था 1 बीघा से ज्यादा भूमि में मकान। लेकिन सवाल ये भी उठ रहा है कि जब सरकारी भूमि पर कब्जा हो रहा होता है तो जिम्मेदार अधिकारी क्यों एक्शन नही लेते ?
जानकारी के मुताबिक अतीक अहमद के खिलाफ जमीन धोखाधड़ी के कई मुकदमे है दर्ज।
शहर कोतवाली में 2 और प्रेमनगर में एक मुकदमा है दर्ज।।
देहरादून पुलिस के द्वारा गैंगेस्टर की गई कारवाई के तहत ध्वस्तीकरण की जा रही कार्यवाही।
गैंगेस्टर अतीक अहमद की अन्य संपत्ति के बारे में जुटाई जा रही जानकारी उनपर भी होगी कार्यवाही।।
देहरादून के अतीक अहमद की चार गाड़ियों को भी किया जाएगा जब्त।।
उत्तराखंड में सक्रिय माफियाओं को धामी सरकार की चेतावनी,अगर नही छोड़ा अपराध तो एक्शन के लिए रहें तैयार।