देहरादून
यातायात पुलिस देहरादून शहर क्षेत्रान्तर्गत यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित किये जाने हेतु लगातार प्रयास किये जा है जिसमें विगत कुछ माह से जंक्शन पर विक्रम / ई-रिक्शा / सिटी बस / ऑटो / अन्य वाहन पाये जाने पर उन पर कार्यवाही की गयी । उक्त कार्यवाही साथ-साथ अक्षय कोंडे, पुलिस अधीक्षक यातायात, देहरादून* द्वारा शहर में संचालित विक्रम / ई-रिक्शा / सिटी बस / ऑटो आदि वाहन चालकों तथा इनके प्रधान एवं स्वामियों के साथ अपनें कार्यालय में लगातार गोष्ठियां आयोजित की गयी तथा यातायात व्यवस्था में अपेक्षित सहयोग दिये जाने की अपील की गयी । विगत दिनों से यातायात पुलिस देहरादून द्वारा शहर क्षेत्रान्तर्गत North and South Corridor के माध्यम से बस स्टॉपेज चिन्हित किये गये तथा उन बस स्टॉपेजों पर साईन बोर्ड भी लगाये गये तथा बस चालक अपनी बसों को निर्धारित बस स्टॉपेज में ही खडा करें । *इसके अतिरिक्त यातायात पुलिस द्वारा विक्रम वाहन चालकों से अपेक्षा की गयी थी कि अपने विक्रमों को जंक्शन से 50 मीटर की दूरी पर ही खडा कर सवारी उतारी / बैठायी जाये*, परन्तु कतिपय विक्रम चालकों द्वारा इसका पालन नहीं किया जा रहा है । शहर क्षेत्रान्तर्गत संचालित *विक्रम वाहन के परमिटट में कोन्ट्रेक्ट कैरिज (एक स्थान से दूसरे स्थान बिना रुके वाहन ले जाने) हेतु अंकित है परन्तु विक्रम चालकों द्वारा अपनें वाहनों को स्टेज कैरिज के रुप में प्रयोग किया जा रहा है तथा विक्रम में बैठी सवारी उतारनें / बैठने के लिए विक्रम में लगी घंटी का प्रयोग करवाया जा रहा है, जो परमिट की शर्तों का उल्लंघन है।
*शहर क्षेत्रान्तर्गत संचालित विक्रम चालकों पर प्रथम चरण में राजपुर-क्लेमेनटाउन पर कार्यवाही की जायेगी* यदि कोई विक्रम वाहन जंक्शन पर सवारी उतारते / बेठाते हुए या अनावश्यक खड़ा पाया जाता है तो विक्रम वाहन के विरुद्ध सीज की कार्यवाही करते हुए परमिट शर्तें के उल्लंघन पर *परिवहन विभाग देहरादून को सम्बन्धित वाहन का परमिट निरस्त किये जाने के सम्बन्ध में रिपोर्ट प्रेषित की जायेगी तथा वाहन में लगी घंटी उतारी जायेगी ।
*आज दिनांक 13/04/2023* की कार्यवाही में यातायात / सीपीयू पुलिस द्वारा 30 वाहनों के विरुद्ध सीज की कार्यवाही की गयी है जिनकी रिपोर्ट परिवहन विभाग को भेजी जायेगी ।
पुलिस व प्रशासन द्वारा ट्रैफ़िक जाम से निजात पाने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देने हेतु कदम उठाए हे। इसमें प्रथम चरण में क्लेमेनटाउन-राजपुर मार्ग पर सिटी बस और स्मॉर्ट सिटी बस ही चलेगी और सारे विक्रम फ़ीडर रोड् पर मैजिक (10 सीटर) चल पाएँगे – एसपी ट्रैफ़िक अक्षय कोंडे
More Stories
जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने किया ईवीएम हाउस का मासिक निरीक्षण
जसपुर के टेक्सटाइल पार्क में मूलभूत सुविधा न मिलने से उद्योग निवेशक परेशान
बिना पंजीकरण के संचालित जनता हॉस्पिटल पर ₹50000 की चालानी कार्रवाई