November 21, 2024

चंपावत में मतदान शुरू: मुख्यमंत्री समेत चार की किस्मत लॉक होगी ईवीएम में

चंपावत:  उत्तराखंड के चंपावत विधानसभा उपचुनाव के लिए मंगलवार सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया। लोगों में भारी उत्साह है। बड़ी संख्या में लोग मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं। यहां से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भाजपा के उम्मीदवार हैं। उनके अलावा कांग्रेस से निर्मला गहतोड़ी, सपा समर्थित मनोज कुमार भट्ट और निर्दलीय हिमांशु गड़कोटी किस्मत आजमा रहे हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि चंपावत विधानसभा क्षेत्र में 96213 मतदाता (50171 पुरुष और 46042 महिला) हैं। वोटिंग लिए 151 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। संवेदनशील केंद्रों के संख्या 32 है। शाम पांच बजे से पहले मतदेय स्थल पर पहुंचने वाले लोग मतदान कर सकेंगे। एसपी देवेंद्र पींचा का कहना है कि उपचुनाव में सुरक्षा के पर्याप्त प्रबंध किए गए हैं।

भाजपा उम्मीदवार मुख्यमंत्री यहां मतदान नहीं कर सकेंगे, क्योंकि वो खटीमा विधानसभा क्षेत्र के मतदाता हैं। निर्मला गहतोड़ी, मनोज कुमार भट्ट और मुख्यमंत्री के लिए सीट छोड़ने वाले निवर्तमान विधायक कैलाश गहतोड़ी चंपावत जीआईसी में मतदान करेंगे। निर्दलीय हिमांशु गड़कोटी भी चंपावत में वोट नहीं कर सकेंगे। वह पिथौरागढ़ क्षेत्र के मतदाता हैं।