January 24, 2026

यशपाल आर्य ने विधायकों को दी नसीहत, पार्टी फोरम के भीतर रखे अपनी बात –यशपाल आर्य

देहरादून

कांग्रेस विधायकों की नाराजगी अभी भी उसी तरह बनी हुई है हालांकि बड़े पैमाने पर वरिष्ठ नेताओं के जरिए कांग्रेस विधायकों से संपर्क साधा जा रहा है। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने इस मामले पर कहा है कि सभी नेताओं से उन्होंने बातचीत की है सभी की नाराजगी दूर करने के लिए उनसे सुझाव भी मांगे हैं और पार्टी फोरम के भीतर अपनी बात रखने के लिए भी कहा है।

यशपाल आर्य ने विधायकों को नसीहत भी दी है और कहा है की पार्टी फोरम के भीतर अपनी बात रखें दूसरी पार्टियों से भी यह सीखने की जरूरत है कि किस तरह अपनी बात को रखा जाता है वही यशपाल आर्य ने यह भी कहा कि 18 तारीख को विधानमंडल दल की बैठक है जिसमें सभी चीजों पर बात की जाएगी।