योगगुरु बाबा रामदेव
हरिद्वार
आज जहां पूरा देश 74 वां गणतंत्र दिवस मना रहा है वही योग गुरु बाबा रामदेव ने भी पतंजलि में आचार्य बालकृष्ण के साथ तिरंगा लहराया इस दौरान पतंजलि से जुड़े हुए तमाम कर्मचारी भी योग गुरु बाबा रामदेव के साथ मौजूद रहे। इस दौरान योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि जल्द ही पाकिस्तान के चार टुकड़े होंगे और पाकिस्तान नन्हा सा देश रह जाएगा।
योग गुरु बाबा रामदेव का कहा कि बलूचिस्तान पीओके और पंजाब यह अलग राष्ट्र बनेंगे पाकिस्तान एक अदना सा देश रह जाएगा और पीओके का भी भारत में विलय होगा उसके बाद बलूचिस्तान भी खुद सामने से आकर के कहेगा कि भारतम शरणम गच्छामि क्योंकि पंजाब सिंध यह सब हिंद के साथी उनके सांस्कृतिक एकरूपता है बहुत जल्दी पाकिस्तान के 4 टुकड़े होंगे और पाक अधिकृत कश्मीर का भी भारत में विलय होगा आप पंजाब सिंध प्रांत का भी भारत में विलय होगा और बलूचिस्तान का भी भारत में विलय होगा और भारत महाशक्ति बनेगा यह आने वाले समय की पुकार है और ऐसा होने वाला है।
More Stories
जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने किया ईवीएम हाउस का मासिक निरीक्षण
जसपुर के टेक्सटाइल पार्क में मूलभूत सुविधा न मिलने से उद्योग निवेशक परेशान
बिना पंजीकरण के संचालित जनता हॉस्पिटल पर ₹50000 की चालानी कार्रवाई