December 23, 2024

यू टूबर बॉबी कटारिया की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, राजधानी देहरादून पुलिस कर सकती है कानूनी कार्रवाई, दून की बीच सड़क पर शराब पीने का वीडियो हुआ था वायरल

देहरादून

इंस्टाग्राम इनफ्लुएंसर और यू टूबर पर बॉबी कटारिया की मुश्किलें बढ़ सकती है जानकारी के मुताबिक सोशल मीडिया पर बॉबी कटारिया ने एक वीडियो डाला था जिसमें वह राजधानी देहरादून के सड़कों पर बीच सड़क पर बैठकर शराब पी रहे थे, इस वीडियो के वायरल होते ही उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय ने इसका संज्ञान लिया है और खुद डीजीपी अशोक कुमार ने देहरादून पुलिस को इस बाबत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं देहरादून एसपी सिटी सरिता डोभाल ने कहा है कि जो भी उचित कारवाही है वो बॉबी कटारिया के खिलजी की जाएगी,ओर जल्द ही कागज़ी कारवाही इस बाबत की जाएगी,गौरतलब है कि बॉबी कटारिया पिछले दिनों राजधानी देहरादून में एक निजी दौरे पर आए थे जिसके बाद वह शहर के अलग-अलग जगह पर घूमे थे इसी दौरान उन्होंने बीच सड़क पर बैठकर शराब पीने का वीडियो बनाया था साथ ही बिना हेलमेट के बाइक चलाने का वीडियो भी पोस्ट किया था जिसका संज्ञान लेते हुए अब डीजीपी अशोक कुमार ने कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।