नई दिल्ली: देश में पिछले 24 घंटे के दौरान शुक्रवार सुबह आठ बजे तक कोरोना संक्रमित 4,041 नए मरीज मिले हैं। इस अवधि में कोरोना महामारी को मात देने वालों की संख्या 2,363 रही, जबकि कोरोना संक्रमित 10 मरीजों की मौत हो गई।आईसीएमआर के मुताबिक बीते 24 घंटे में 4.25 लाख से ज्यादा टेस्ट किए गए। उल्लेखनीय है कि अबतक कुल 85.17 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं।केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अबतक कुल 4 करोड़ 26 लाख 22 हजार 7572 कोरोना के मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। मौजूदा रिकवरी दर 98.74 प्रतिशत है। फिलहाल देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 21 हजार, 177 है। दैनिक संक्रमण दर 0.95 प्रतिशत है।
More Stories
विश्व हिंदू सुरक्षा संगठन की टीम ने दो गौ माता की जान बचाई
आंगनबाड़ी समाज उत्थान के लिए बेहतर काम कर रही:- अनिल चौहान
एक बार फिर से एक्शन मोड में स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार, नैनीताल जिला अस्पताल में अव्यवस्थाओं पर लगाई अधिकारियों को फटकार, अस्पताल में खराब स्वास्थ्य उपकरण हटाकर नए उपकरण लाने के दिए निर्देश