October 16, 2024

Oplus_131072

विश्व हिंदू सुरक्षा संगठन की टीम ने दो गौ माता की जान बचाई

जसपुर -उधम सिंह नगर नगर पंचायत महुआडाबरा क्षेत्र में रोड के किनारे कई दिनों से पेड़ों के नीचे झाड़ में दो गाय पीड़ित हालत में छिपकर बांध रखी थी विश्व हिंदू सुरक्षा संगठन के कार्यकर्ताओं को इसकी सूचना मिली सूचना मिलते ही विश्व हिंदू सुरक्षा संगठन की टीम मौके पर पहुंची और गायों को जो लाचार हालत में थी उन्हें आजाद ही नहीं कराया बल्कि पशु चिकित्सक को बुलाकर उनका इलाज कराया फिलहाल दोनों गायों को इंडियन गैस एजेंसी के पास एक वाग में सुरक्षित रखा गया है जहां विश्व हिंदू सुरक्षा संगठन के विधानसभा संयोजक अमित गोला एवं नगर उपाध्यक्ष विष्णु तोमर व ओमप्रकाश सिंह, राजीव चौहान संतोष रावत, रोहित गोला द्वारा गौ माता की सेवा की जा रही है।