December 27, 2024

UKSSSC पेपर लीक मामले में 44 वीं गिरफ्तारी, 25000 का इनामी अपराधी है रूपेंद्र जयसवाल

 

 

चंद्र मोहन सिंह , एएसपी, एसटीएफ

देहरादून

एसटीएफ द्वारा UKSSSC स्नातक स्तरीय परीक्षा 2020-21 पेपर लीक मामले में 44 वीं गिरफ्तारी की गई है, गिरफ्तार किए गए अभियुक्त का नाम और रूपेंद्र कुमार जयसवाल बताया जा रहा है जो कि ₹25000 का इनामी अपराधी भी है। पेपर होने से पूर्व अभियुक्त रूपेंद्र कुमार जायसवाल द्वारा पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्त सादिक मूसा को आरएमएस सलूशन के कर्मचारी कसान से मिलाया गया था वही कसान से लीक आउट पेपर लेकर सादिक मूसा को दिया गया था जिसके एवज में रूपेंद्र कुमार जायसवाल को 5 लाख रूपये की धनराशि प्राप्त होनी थी।
वहीं एसटीएफ द्वारा पेपर लीक मामले में अभियुक्तों से लगातार तफ्तीश की जा रही है और कड़ियों को जोड़ने की कोशिश की जा रही है , STF को अंदेशा है कि इस पेपर लीक मामले में कई और लोग निकल कर भी सामने आयेंगे वही एसटीएफ के एडिशनल एसपी चंद्र मोहन सिंह ने कहा है कि एसटीएफ लगातार पेपर लीक मामले में निगरानी बनाए हुए और मामले में संलिप्त आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।