January 14, 2025

40 की बजाय 120 बेड का होगा हल्द्वानी कैंसर हॉस्पिटल, स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक बेहतर बनाने की है तैयारी- डॉ आर राजेश कुमार,सचिव स्वास्थ्य

डॉ आर राजेश कुमार ,सचिव स्वास्थ्य

देहरादून

राज्य में जल्द ही कैंसर हॉस्पिटल खुलने जा रहा है जिसको लेकर सचिव स्वास्थ्य ने अधिकारियों को दिशा निर्देश भी जारी कर दिए है उन्होंने बताया कि पिथौरागढ़ दौरे से लौटने के बाद व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने को लेकर के निर्देश दिए गए है, इसके साथ ही हल्द्वानी में 40 बेड की कैंसर हॉस्पिटल 120 बेड का बनाने की तैयारी की जा रही है जिसको लेकर फॉरेस्ट से क्लीयरेंस भी ली जा चुकी है।उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए लगातार शासन और मुख्यालय स्तर पर निर्देश जारी किए गए हैं जिससे जल्द से जल्द स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर हो सके ।।