September 17, 2025

25 हजार का ईनामी बदमाश शारुख अरेस्ट, उत्तराखंड एसटीएफ ने राजस्थान के टोंक से किया गिरफ्तार।

राजस्थान

उत्तराखंड एसटीएफ को एक मिली बड़ी सफलता हाथ लगी है।

2018 से फरार 25 हजार के ईनामी शारुख को अरेस्ट किया है। शारुख ने कनखल और कलियर में अपने गिरोह के साथ डकैती की घटना को अंजाम दिया था। आखिरकार उत्तराखंड एसटीएफ ने शारुख को गिरफ्तार करने में बाजी मार ली। मुख्य सरगना मुरादाबाद निवासी शारुख को राजस्थान के टोंक से अरेस्ट किया गया है। बता दे कि कई राज्यों की पुलिस को ईनामी शारुख की तलाश थी।