October 18, 2024

त्यौहारी सीजन में स्ट्रीट लाइट की समस्या से होने वाली है परेशानी, एलईडी लाइट की मेन्टेन्स का कार्य देख रही आस्था इलेक्ट्रिकल ने भुगतान न होने की वजह से किया काम बन्द, ईईएसएल ने आस्था इलेक्ट्रिकल को देना है 3 करोड़ का भुगतान

देहरादून

त्यौहारी सीजन चल रहा है ऐसे में लोगों को स्ट्रीट लाइट की समस्या से दो चार होना पड़ सकता है। दरअसल राजधानी देहरादून में एलईडी स्ट्रीट लाइट के रखरखाव का कार्य देख रही आस्था इलेक्ट्रिकल ने भुगतान न होने की वजह से मेन्टेन्स के कार्य से हाथ खड़े कर दिए है,ऐसे में अगर आपके मोहल्ले की यदि स्ट्रीट लाइट खराब होती है तो आपको अंधेरे से निजात नही मिलने वाली वही व्यापारियों ने भी इस पर चिंता व्यक्त की है उनका कहना है कि त्यौहारी सीजन में बाजारों में यदि लाइट खराब होती है तो काफी परेशानी खड़ी हो जाएगी।आम जनता और व्यापारियों का कहना है कि नगर निगम को जल्द ही इस समस्या का समाधान करना चाहिए।

बता दे कि देहरादून में ईईएसएल कम्पनी ने पूरे देहरादून को एलईडी लाइट से रोशन कर दिया था जिसके मेन्टेन्स (रखरखाव) का कार्य आस्था इलेक्ट्रिकल लिमिटेड देख रही थी जिसका भुगतान ईईएसएल कम्पनी द्वारा दिया जाता था,लेकिन पिछले एक साल से ईईएसएल ने आस्था इलेक्ट्रिकल को लगभग 3 करोड़ का भुगतान नही दिया है जिसके चलते आस्था इलेक्ट्रिकल ने एलईडी स्ट्रीट लाइट की मेन्टेन्स का कार्य बंद कर दिया है।बताया ये भी जा रहा है कि नगर निगम ने ईईएसएल को भुगतान कर दिया है लेकिन ईईएसएल ने आस्था इलेक्ट्रिकल को अभी तक कोई भुगतान नही किया।