July 12, 2025

कपड़े खरीदने घर से बाजार को निकली दो बहनें लापता,मचा हड़कंप

रुद्रपुर

उधमसिंह नगर के रुद्रपुर से एक बड़ी खबर है। कपड़े खरीदने के लिए घर से बाजार को निकली दो बहनें लापता हो गई। इस मामले के सामने आने के बाद हड़कंप मच गया। परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर दोनों बहनों की तलाश शुरू कर दी है।

बिंदुखेड़ा निवासी अजीत सिंह ने पुलिस को सौंपी तहरी में कहा कि उसकी दो बेटियां सरवजीत कौर और सिमरनजीत कौर कपड़े खरीदने के लिए रुद्रपुर बाजार को निकली। लेकिन उसके बाद वापस घर नहीं लौटी। देर शाम तक घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने उनके मोबाइल में कॉल की तो मोबाइल स्विच आफ आये। आनन फानन में परिजनों ने रिश्तेदारों व उनके दोस्तों से संपर्क किया लेकिन दोनों बहनों का कोई सुराग नहीं लगा। काफी खोजबीन के बाद भी जब कोई सुराग नहीं लग पाया तो अजीत सिंह ने पुलिस में तहरीर सौंपी।

परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस दोनों की लोकेशन ट्रेश करने के लिए सीसीटीवी और फोन रिकार्ड खंगाल रही है।