देहरादून
यूनियन बैंक ने आज बच्चों के लिए अपनी नई योजना यूनियन मुस्कान के बारे में लोगों के जागरूक किया जिसमे 5 सौं रुपए जमा कराकर 2 लाख तक का बीमा मिल पायेगा।साथ ही प्रधानमंत्री द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में भी ग्राहकों को बताया। जैसे (PMSBY. PMJJBY APY) FD 599 दिन ब्याज 7% और सीनियर सिटीजन 7,50 GOLD LOAN आदि देहरादून की 25 शाखाओं से आसानी से मिल पायेगा।
यूनियन बैंक के DGM सुनील जेटली, उप महा प्रबंधक. लोकनाथ साहू, अनिल बिष्ट . सुरेंद्र गुसाई,अखिलेश चौधरी,अंकुर बरतरिया दीपक रावत , बी के ऊझा, नवीन कुमार, राजकुमार श्याम लाल टीम देहरादून आदि ने अपनी अलग अलग शाखाओं में जाकर लोगो को बताया जिनमे नगर निगम शाखा,देहरादून मुख्य शाखा,लाडपूर शाखा और जाखन शामिल रही।
More Stories
भीमताल के पास रोडवेज बस गहरी खाई में गिरी 24 घायल दो लोगों की मौत
सड़क निर्माण के दौरान दो बार टूटी सड़क लोगों ने की जांच की मांग खटिया सामग्री का आरोप
केदारनाथ उपचुनाव की जीत पर कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल मुख्यमंत्री को दी बधाई