हरिद्वार
होटल के बाहर खड़ी कार में लगी अचानक आग देखे वीडियो
इन दिनों धर्मनगरी हरिद्वार में तेज धूप और भीषण गर्मी के चलते आमजन का सड़क पर निकलना तो मुश्किल हो ही गया है आलम अब यह है कि जगह-जगह आग लगने की सूचनाएं भी मिलने लगी है जहां एक और हरिद्वार के कनखल के पास होटल के बाहर खड़ी एक कार में आग लग गई तो वहीं दूसरी और गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के पास झाड़ियों में आग लग गई ।
हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र में महात्मा गांधी मार्ग पर एक होटल के बाहर खड़ी कार अचानक धू-धू कर जलने लगी कार कारण में लगी अचानक आग से वहां अफरा-तफरी मच गई जिसके बाद आग की सूचना स्थानीय निवासियों द्वारा दमकल विभाग को दी गई। जबतक दमकल की टीम मौके पर पहुंचती कार काफी जल चुकी थी।
जानकारी देते हुए हरिद्वार के सीएफओ अभिनव त्यागी ने बताया कि एक कार खड़ी थी दोपहर के समय खड़ी कार में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने कार को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने से वहां अफरा-तफरी मच गई। कार में आग लगते ही लोगों ने वहां रखे सामान व वाहनों को हटाया। तत्काल इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई। कार में आग के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
More Stories
जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने किया ईवीएम हाउस का मासिक निरीक्षण
जसपुर के टेक्सटाइल पार्क में मूलभूत सुविधा न मिलने से उद्योग निवेशक परेशान
बिना पंजीकरण के संचालित जनता हॉस्पिटल पर ₹50000 की चालानी कार्रवाई