लखनऊ: सेना में भर्ती की नई योजना ‘अग्निपथ’ के विरोध में हिंसा करने वालों पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में हुए हिंसक प्रदर्शन में अब 29 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। इनमें कुल 340 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। धारा 151 के तहत 145 व विभिन्न धाराओं में 195 आरोपितों की गिरफ्तारी हुई है।अपर पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि अब तक 18 जिलों से हिंसक प्रदर्शन व उपद्रव की खबर है। इसमें 12 जिलों में कुल 29 मुकदमे दर्ज किए गए हैं। इनमें सबसे ज्यादा जौनपुर में सात, वाराणसी, मथुरा व अलीगढ़ में चार-चार मुकदमे दर्ज हुए हैं। इसके अलावा बलिया में दो, मीरजापुर में दो, गोरखपुर, देवरिया, गौतमबुद्धनगर, चंदौली, आगरा और फिरोजाबाद में एक-एक एफआईआर दर्ज है। इसके साथ ही बलिया से 109, गौतमबुद्धनगर 15, वाराणसी से 36, मीरजापुर से 20, जौनपुर से 41, चंदौली से पांच, मथुरा से 70, अलीगढ़ से 35 आरोपितों की गिरफ्तारी हुई है।
More Stories
भाजपा केंद्रीय पदाधिकारियों की सूची जारी, नरेश बंसल को मिली बड़ी जिम्मेदारी जसपुर भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर
पहलगाम में बड़ा सड़क हादसा, खाई में गिरी बस, आईटीबीपी के 6 जवान शहीद
कृतज्ञ राष्ट्र ने अटल बिहारी वाजपेयी को किया याद, राष्ट्रपतिए प्रधानमंत्री ने दी श्रद्धांजलि