जसपुर -(उधम सिंह नगर)बीजेपी ने की केंद्रीय पदाधिकारियों की सूची जारी, कर दी है जिसमें नरेश बंसल को अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है जेपी नड्डा की टीम में मिली जिस पर जसपुर में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को बधाई देकर मिठाई बाटी।
BJP ने अपने केंद्रीय पदाधिकारियों की सूची जारी कर दी है। इसमें BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की नई टीम के लिए राष्ट्रीय उपाध्यक्षों और महामंत्रियों के नाम का एलान किया गया है। इसमे राज्य सभा सांसद नरेश बंसल को भी अहम जिम्मेदारी मिली है। इसी के साथ राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुबर दास और सौदान सिंह को पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इसके अलावा कैलाश विजयवर्गीय, अरुण सिंह और तरुण चुग को महामंत्री बनाया गया है। नरेश बंसल को राष्ट्रीय स्तर पर नड्डा की टीम में जगह मिलने पर भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। भाजपा नेता मनोज पाल प्रदेश महामंत्री ओबीसी मोर्चा ने इसको लेकर कहा कि नरेश बंसल जी ने हमेशा से ही संगठन को मजबूती दी है और इसी के चलते उन्हे बड़ी जिम्मेदारी केंद्र ने दी। उनके रहते इस संगठन को और मजबूती मिलेगी । खासकर युवाओं में खुशी का जबरदस्त माहौल है इस मौके पर मनोज पाल प्रदेश महामंत्री ओबीसी मोर्चा के संस्थान पर दर्जनों कार्यकर्ताओं ने जाकर एक दूसरे को बधाई दी और मिठाई वितरित की। इस मौके पर जसपुर मंडल अध्यक्ष राजकुमार चौहान, विनीत कुमार, वरुण गहलोत राजीव चौहान नीरज राणा आदि दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
More Stories
भीमताल के पास रोडवेज बस गहरी खाई में गिरी 24 घायल दो लोगों की मौत
सड़क निर्माण के दौरान दो बार टूटी सड़क लोगों ने की जांच की मांग खटिया सामग्री का आरोप
केदारनाथ उपचुनाव की जीत पर कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल मुख्यमंत्री को दी बधाई