August 19, 2025

अग्निपथः सुप्रीम कोर्ट में तीसरी याचिका दाखिल

नई दिल्ली: अग्निपथ योजना को लेकर सुप्रीम कोर्ट में तीसरी याचिका दाखिल की गई है। तीसरी याचिका वकील हर्ष अजय सिंह ने दायर की है। याचिका में सरकार से इस योजना पर दोबारा विचार करने की मांग की गई है।याचिका में कहा गया है कि सरकारी खजाने पर बोझ कम करने की कवायद में राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता न हो। चार साल बाद रिटायर्ड हुए अग्निवीर बिना किसी नौकरी के गुमराह हो सकते हैं। इसके पहले अग्निपथ योजना को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दो और याचिकाएं दाखिल की जा चुकी हैं।इस मामले में केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में केवियट दाखिल किया है। केंद्र सरकार ने कहा है कि बिना हमारा पक्ष सुने कोई एकतरफा आदेश जारी नहीं किया या जाए।