December 10, 2024

प्रदेशभर से आयी आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने किया सीएम आवास कूच, सरकार से मानदेय बढ़ाने और पिछले रुके हुए मानदेय को जारी करने की मांग की

देहरादून

प्रदेश भर आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों महिलाओं ने राजधानी देहरादून में सीएम आवास कूच किया और सरकार से मानदेय बढ़ाने और पिछले रुके हुए मानदेय को जारी करने की मांग की। राजधानी देहरादून में सीएम आवास कूच करने से पहले आंगनवाड़ी महिला कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की और विभाग की कार्यप्रणाली को लेकर सवाल खड़े किए । महिला आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनका वेतन बढ़ाने के निर्देश भी जारी किए थे और डीवीडी के माध्यम से वेतन सीधा खातों में आने की बात कही थी लेकिन एक वेतन आने के बाद पिछले 3 महीनों से कोई मानदेय उन्हें नहीं मिला है जिसके चलते आज उनके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया।