नई दिल्ली: रेलवे भर्ती घोटाला मामले के आरोपित और आरजेडी नेता लालू यादव के ओएसडी रहे भोला यादव को आज राऊज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जाएगा। भोला यादव की सीबीआई हिरासत आज खत्म हो रही है।27 जुलाई को कोर्ट ने भोला यादव को 02 अगस्त तक सीबीआई हिरासत में भेजा था। भोला यादव 2004 से 2009 तक लालू यादव के ओएसडी रहे थे। रेलवे भर्ती घोटाला लालू यादव के रेल मंत्री रहने के दौरान का है। भोला यादव को ही इस घोटाले का मास्टरमाइंड माना जा रहा है। आरोप है कि लालू यादव के रेल मंत्री रहते नौकरी के बदले जमीन देने के लिए कहा जाता था। नौकरी के बदले जमीन देने के काम को अंजाम देने का काम भोला यादव को सौंपा गया था।भोला यादव 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में बहादुरपुर सीट से विधायक चुने गए थे। बता दें कि सीबीआई ने मई के तीसरे सप्ताह में इस मामले में लालू के परिजनों से जुड़े 17 ठिकानों पर छापेमारी की थी। सीबीआई ने लालू यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती के पटना, गोपालगंज और दिल्ली स्थित ठिकानों पर छापेमारी की थी।
More Stories
भाजपा केंद्रीय पदाधिकारियों की सूची जारी, नरेश बंसल को मिली बड़ी जिम्मेदारी जसपुर भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर
पहलगाम में बड़ा सड़क हादसा, खाई में गिरी बस, आईटीबीपी के 6 जवान शहीद
कृतज्ञ राष्ट्र ने अटल बिहारी वाजपेयी को किया याद, राष्ट्रपतिए प्रधानमंत्री ने दी श्रद्धांजलि