April 27, 2025

उत्तराखंड फॉरेस्ट डिपार्टमेंट से इस वक्त की बड़ी खबर, केंद्रीय प्रशासनिक ट्रिब्यूनल (CAT) का आया बड़ा आदेश

देहरादून

उत्तराखंड के प्रमुख वन संरक्षक के पद से हटाए गए राजीव भरतरी के फैसले को CAT ने बताया गलत।

राजीव भरतरी का हुआ तबादला किया गया निरस्त।

प्रमुख वन संरक्षक के पद से राजीव भरतरी का राज्य सरकार ने किया था तबादला।

ट्रिब्यूनल की नैनीताल सर्किट बेंच ने उत्तराखंड के प्रमुख मुख्य वन संरक्षक रहें राजीव भरतरी की याचिका पर दिया बड़ा फैसला।

भरतरी के जैव विविधता बोर्ड के हुए स्थानांतरण को केंद्रीय प्रशासनिक ट्रिब्यूनल ने अवैध किया घोषित आदेश निरस्त करते हुए PCCF पद पर बहाली का सरकार को दिया आदेश

25 नवम्बर के आदेश क़ो किया निरस्त

इस दिन राजीव भरतरी क़ो पीसीसीएफ के पद से हटाकर विनोद सिंघल क़ो PCCF बना दिया गया था।

IFS अधिकारी राजीव भरतरी में राजनीतिक प्रेशर में तबादला कराने का लगा था आरोप।