काशीपुर
नगर निगम के पूर्व पार्षद विपिन शर्मा पप्पी की घर के समीप ही फावड़े से हमला कर नृशंस हत्या कर दी गई। हत्या का कारण जमीनी विवाद बताया जा रहा है। इधर, वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारोपी ने पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया है। मौहल्ला कानूनगोयान निवासी करीब 56 वर्षीय विपिन शर्मा पप्पी नगर निगम के पार्षद एवं निगम पार्षद संघ के अध्यक्ष रह चुके हैं। वह वार्ड से आगामी चुनाव में भी उतरने की तैयारी कर रहे थे। बुधवार सायं घर के समीप ही मौहल्ले के ही व्यक्ति ने फावड़े (पाटल) से हमला कर पप्पी की नृशंस हत्या कर दी।वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारोपी ने पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया। हत्यारोपी फल-सब्जी विक्रेता बताया जा रहा है। हत्या की वजह जमीनी विवाद के रूप में सामने आ रही है। बहरहाल, पुलिस शव पोस्टमार्टम को भेजने के साथ ही मामले की जांच में जुट गई है। उधर, शहर की घनी आबादी के बीच हत्या की वारदात से सनसनी फैल गई है।
More Stories
सड़क निर्माण के दौरान दो बार टूटी सड़क लोगों ने की जांच की मांग खटिया सामग्री का आरोप
केदारनाथ उपचुनाव की जीत पर कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल मुख्यमंत्री को दी बधाई
केदारनाथ उपचुनाव पर जसपुर कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल जीत पर मुख्यमंत्री को दी बधाई