December 10, 2024

UKSSC पेपर लीक मामले के मुख्य आरोपी हाकम सिंह के रायपुर क्षेत्र के घर पर ईडी का छापा, देहरादून के सुद्दोवाला जेल में बंद है हाकम सिंह

देहरादून

रायपुर क्षेत्र में हाकम सिंह रावत के घर पर ईडी ने मारा छापा

हाकम सिंह रावत uksssc पेपर लीक मामले का है मुख्य आरोपी

फिलहाल देहरादून के सुद्दोवाला जेल में बंद है हाकम सिंह

uksssc पेेपर लीक में शामिल अन्य आरोपियों के घरों पर भी ईडी के द्वारा हो रही छापेमारी

देहरादून के रायपुर क्षेत्र सहित कई अन्य जगहों पर ईडी के द्वारा छापेमारी की गई ।

वही छापेमारी के दौरान कई अहम दस्तावेज भी हाथ लगे है

घोटाले से कमाया गया पैसों को हवाला के जरिए लगाया था ठिकाने