November 21, 2024

एजबेस्टन टेस्ट: क्रिकेट के दिग्गजों ने पंत की बल्लेबाजी को सराहा

एजबेस्टन: भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने पहली पारी में सात विकेट पर 338 रन बना लिए हैं। क्रिज पर रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी डटे हैं। जडेजा 83 रन पर नाबाद हैं। मुकाबले में पहले ही दिन ऋषभ पंत ने अपनी बल्लेबाजी का जलवा दिखाया। उन्होंने 111 गेंदों पर 146 रनों की शानदार पारी खेली। एक वक्त में भारत ने 98 रन पर पांच विकेट खो दिए थे। ऐसे में पंत ने रविन्द्र जडेजा के साथ मिलकर तेजी से रन बनाकर भारत को मुश्किल परिस्थिति से बाहर निकाला। दोनों ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 222 रन की साझेदारी निभाई। पंत ने इस दौरान टेस्ट करियर का पांचवां शतक लगाया। पंत 111 गेंद पर 146 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि तब तक पंत भारतीय टीम का आंकड़ा 300 के पार पहुंचा चुका था।इंग्लैंड के खिलाफ ऋषभ पंत की इस शानदार पारी को देखकर हर कोई उनकी बल्लेबाजी का कायल हो गया। पंत ने अपनी तुफानी बल्लेबाजी से क्रिकेट जगत के दिग्गजों का दिल जीत लिया। पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर से लेकर बीसीसीआई सचिव जय शाह तक ने उनकी तारीफ की है।सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट किया कि अद्भुत ऋषभ पंत, बहुत बढ़िया। उन्होंने रविन्द्र जडेजा की तारीफ में कहा कि जडेजा की भी अहम पारी। अच्छे तरीके से स्ट्राइक बदलते रहे और कुछ बेहतरीन शॉट खेले।हरभजन सिंह ने लिखा कि शानदार शतक वो भी ऐसे समय में जब टीम को इसकी सबसे ज्यादा जरूरत थी। इसे जारी रखो।वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज इयान बिशप ने ट्वीट किया कि ऋषभ पंत की तरफ से अद्भुत पारी, 98/5 के स्कोर के बाद रवींद्र जडेजा के साथ शानदार पार्टनरशिप।पूर्व विकेटकीपर एवं बल्लेबाज दीप दासगुप्ता ने लिखा कि क्या खिलाड़ी है, पूर्ण मैच विजेता। सबसे अच्छा कि मैंने उसे बल्लेबाजी करते देखा है।बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ट्वीट कर लिखा कि महत्वपूर्ण समय पर ऋषभ पंत की शानदार पारी। सिर्फ 89 गेंदों में शतक बनाना वाकई काबिले तारीफ है। अर्धशतक बनाते हुए साझेदारी कर जडेजा द्वारा शानदार टीमवर्क।